सुनी जनता की समस्याएं, CM धामी ने बुद्धा टेंपल में ‘मन की बात’ सुनने आए पर्यटकों से की मुलाकात

देहरादून. उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून के बुद्धा टेंपल पहुंचें. जहां तिब्बती समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उस दौरान सीएम धामी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए उनका सहृदय आभार प्रकट किया.

दरअसल, सीएम धामी रविवार को बुद्धा टेंपल पहुंचे. जहां उन्होंने बौद्ध मठ में उपस्थित लोगों से बीतचीत करते हुए समस्याओं को सुना. सीएम धामी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 111 वां संस्करण सुना. जिसके बाद उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ की जल संचय की दिशा में भी सभी अपना योगदान दें. मन की बात की कार्यक्रम के दौरान उस समय भाजपा के विधायक कार्यकर्ता पदाधिकारी स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे. जिसकी तस्वीर सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की है. जहां एक पेड़ मां के नाम के साथ वृक्षारोपण करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करने की बात कही l

NEWS SOURCE : lalluram