लक्सर विधानसभा में राष्ट्रीय एकता के प्रेरणा स्रोत भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के निमित्त रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सुनील सैनी राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे l राज्य मंत्री ने बताया लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे राजनेता रहे जिन्होंने 1947 से 1950 तक भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया और भारत को एक सूत्रों में पिरोया।असहयोग आंदोलन और नमक सत्याग्रह: उन्होंने अनेक आंदोलनों में नेतृत्व किया और कई बार जेल गए।
उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी कर मां भारती की सेवा अपना जीवन लगाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता जी ,जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा जी, भाजपा महामंत्री श्री संजीव चौधरी जी, जिला उपाध्यक्ष लोक शर्मा जी जिला कोषाध्यक्ष अरविंदकुशवाहा जी समस्त मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी , देव तुल्य कार्यकर्ता गण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे l
