MI vs RCB IPL 2025: 12 रन से हारी मुंबई, क्रुणाल ने झटके 4 विकेट, रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु की शानदार जीत

MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने 12 रन से जीत दर्ज की l

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद RCB ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 67 रन और कप्तान रजत पाटीदार की 64 रन की पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. अब MI को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 222 रन का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि विग्नेश पुथुर को एक सफलता मिली.

बेंगलुरु के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मुंबई उतरी. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. तिलक ने 29 गेंद में 56 रन जोड़े  तो वहीं पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि टीम लक्ष्य से पीछे रह गई. बेंगलुरु के गेंदबाज क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके. जोश हेज़लवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट हासिल किये. वहीं भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली.

MI और RCB की प्लेइंग 11 (MI vs RCB IPL 2025)

मुंबई इंडियंस (MI)

विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल l

NEWS SOURCE Credit : lalluram