प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है। कुंभ मेले को पहले ज्यादा दिव्य और भव्य बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पीएम मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी आएंगे और गंगा पूजन करके महाकुंभ का आगाज करेंगे। महाकुंभ निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए नागवासुकी मंदिर में प्रार्थना करेंगे।
डिजिटल महाकुंभ 2025 के लिए करेंगे अपील
संगम नोज पर बन रहे पंडाल में पीएम मोदी 2 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 7 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही अक्षय वट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर जाएंगे और प्लास्टिक मुक्त, डिजिटल महाकुंभ 2025 के लिए अपील करेंगे। इस दौरान वे अखाड़ा परिषद के साधु संतों से आशीर्वाद लेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां तेजी से चल रही है। बीते दिनों सीएम योगी ने पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को महाकुंभ 2025 की तैयारियों को समय पर संपन्न करने की बात कही। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे।
NEWS SOURCE Credit : lalluram