लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल का समय है. 2027 में प्रदेश में विधानसभा होना है. जिसको ध्यान में रखते हुए बसपा प्रमुख मायावती एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. पार्टी को मजबूती देने के लिए मायावती ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में देशभर से बसपा के नेता लखनऊ पहुंचेंगे. जहां मायावती नेताओं के साथ बैठक चुनावी प्लान नए सिरे से तैयार करेंगी. बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि मायावती कुछ बड़ा फैसला ले सकती है.
बता दें कि बसपा का जानधार लगातर घटता ही जा रहा है. जो बसपा के लिए चिंता का सबब बन रहा है. कई राज्यों में हुए चुनाव में बसपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. जिसको देखते हुए मायावती नए सिरे से पार्टी को खड़ा करने की कवायद कर रही है. यही वजह है कि मायावती ने प्रत्येक मंडल में पार्टी के 4 प्रभारी, जिले और विधानसभा में 2-2 प्रभारी नियुक्त करने का कदम उठाया है.
बनाए गए हैं 1028 प्रभारी
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा कदम उठाया है. मायावती ने मंडल से लेकर जिले स्तर तक के 1028 प्रभारी बनाया है. 18 मंडलों में से प्रत्येक में चार-चार, 75 जिलों में से हर एक में दो-दो और 403 विधानसभा क्षेत्रों में भी 2-2 प्रभारी बनाए गए हैं
NEWS SOURCE Credit : lalluram