कहा- कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, Lalu Yadav ने इंडी गठबंधन की कमान के लिए ममता बनर्जी का किया समर्थन

Lalu Yadav: हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के बाद ‘इंडी’ गठबंधन के नेतृत्व को लेकर घमासान छिड़ गया है। कोई किसी का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है। गठबंधन में आपसी कलह के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ‘इंडी’ गठबंधन के नेतृत्व के लिए ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का समर्थन किया है। 

“हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे”
राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “…कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। ममता बनर्जी को (INDIA गठबंधन  का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए। हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे।” इसके साथ ही लालू यादव ने नीतीश कुमार के यात्रा पर और NDA के 225 सीट जीतने के लक्ष्य पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अच्छा है जा रहे हैं तो, नयन सेकने जा रहे हैं। 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे। 

लालू यादव ने कांग्रेस को सीधी नसीहत देते हुए उसकी आपत्तियों को बेबुनियाद करार दिया है। इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि इस मामले पर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई। जब गठबंधन के वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, तब इस तरह की बातें तय की जाएंगी। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन चलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के नामों पर कोई आपत्ति होगी। 

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari