लक्सर पुलिस ने मोटर के तार चोरी का आरोपी दबोचा, 4.5 किलो तांबा बरामद…

क्सर कोतवाली पुलिस ने मोटर के तार चोरी की दो अलग–अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल, निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर करीब 4.5 किलोग्राम तांबे का तार बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के अनुसार, 13 सितंबर को डुमनपुरी निवासी मोनू सिंह तथा 4 दिसंबर को कुआंखेड़ा निवासी विनोद कुमार की ट्यूबवेल मोटर से अज्ञात चोरों ने तांबे के तार चोरी कर लिए थे। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी।

जांच के दौरान मिली सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, नीरज रावत, हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया, कांस्टेबल संदीप रावत और वीरेंद्र रावत की टीम ने गुरुवार को आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दोनों चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया तांबे का तार भी बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।