दिनाँक 21.03.2025 को उ0नि0 सूरत शर्मा कानि0 738 रंगमोहन गश्त चैकिंग में मामूर थे दौराने गश्त 02 व्यक्ति मोहनपुरा में आपस में लड़ झगड़ रहे थे जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने जिन्हें अंतर्गत धारा 170 BNSS मे गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगण को मा0 परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण..
1.राहुल उर्फ गबरू पुत्र राजू निवासी रतन का पूर्वा मोहनपुरा
2. सचिन भारती पुत्र श्री स्व0 ओम प्रकाश निवासी रतन का पूर्वा डबल फाटक मोहनपुरा…..
पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 सूरत शर्मा कोतवाली रूडकी
2. कानि0 738 रंगमोहन कोतवाली रूडकी