IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है.19 मैच पूरे हो गए हैं. इतने मैचों के बाद अगर किसी टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है तो वो कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद है. पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली ये टीम सीजन के पहले 5 में से 4 मैच हार चुकी है. पिछल सीजन जिस खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई थी वो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहा है.पहले 5 मैचों में इस खिलाड़ी ने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली l

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार की थी. पहले मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था, लेकिन इसके बाद से टीम की हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने लगातार चार मुकाबले गंवा दिए. 6 मार्च को गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है.
पिछले सीजन दिखाया था जलवा, इस बार फ्लॉप
पहले 5 मैचों में SRH टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा अपने रंग में नहीं दिखे. उन्होंने बार-बार काव्या मारन का भरोसा तोड़ा है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए थे. उन्होंने 16 पारियों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे,लेकिन इस सीजन 14 करोड़ में रिटेन किए गए अभिषेक के बल्ले से जंग सी लग गई है.
अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो जारी
आईपीएल 202 में SRH टीम की हार का एक बड़ा कारण ओपनर अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन रहा है. वो पांच मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि अब तक एक भी पारी में 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
IPL 2025 के पहले 5 मैचों में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन?
- राजस्थान के खिलाफ- 24 रन
- लखनऊ के खिलाफ- 6 रन
- दिल्ली के खिलाफ-1 रन
- कोलकाता के खिलाफ- 2 रन
- गुजरात के खिलाफ- 18 रन
आखिर क्यों फ्लॉप हो रही SRH?
SRH के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हैं, लेकिन दोनों के जल्दी आउट होने से
मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ जाता है. इसके बाद पूरी बल्लेबाजी जल्दी बिखर जाती है. अब बचे हुए मैचों में SRH को अपने ओपनर्स से तेज और मजबूत शुरुआत की जरूरत है, जो इस सीजन में देखने को नहीं मिली.
फैंस और टीम मैनेजमेंट में निराशा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब अभिषेक सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए तो टीम की को-ओनर काव्या मारन भी गुस्से में नजर आईं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर फैंस कह रहे हैं कि 14 करोड़ का खिलाड़ी फ्लॉप हुआ और यह पैसा पानी में डूब गया. अब SRH को अगर इस सीजन में वापसी करनी है तो उन्हें अपने ओपनर्स, खासकर अभिषेक शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी, वरना टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram