बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) आज अपना 34वाँ जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है. उनकी खूबसूरती और अभिनय के कारण वे दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं.
बता दें कि कृति सैनन (Kriti Sanon) का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की और उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की और उसके बाद वे बॉलीवुड में आईं.
बात करें कृति सैनन (Kriti Sanon) की पहली बॉलीवुड फिल्म की तो वो ‘हीरोपंती’ थी, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले’, राबता’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया.
कृति सैनन (Kriti Sanon) को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. वे अपनी खूबसूरती और अभिनय के कारण बॉलीवुड की एक सक्सेसफुल अभिनेत्री हैं. आज कृति सैनन अपना 34वाँ जन्मदिन मना रही हैं और उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram