हरिद्वार- (निधि अधिकारी) मकान और गाड़ी बेचने के नाम पर 21 लाख रुपये हड़पने के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के इनामी आरोपी पति-पत्नी को नगर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की टीम ने रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।
बता दे की, तनुंज पंवार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी शिवालिक नगर रानीपुर ने पिछले साल मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि मकान और कार खरीदने के लिए उसने अरुण कुमार सैनी और उसकी पत्नी रूबी निवासी ग्राम जंढेडी बाजार जिला सहारनपुर यूपी हाल पता भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला से सौदा तय किया था।
इसके बाद उससे पति-पत्नी ने 21 लाख की रकम ले ली थी। मगर उसे न गाड़ी दी और न मकान दिया। जब उसने मकान का बैनामा और कार देने के लिए कहा तो दोनों ने उससे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वही, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों रुड़की में छिपे हुए हैं। जिस पर रुड़की सीआईयू की मदद से नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।