Haldwani Harassment Case: खिड़की पर लटक किए इशारे; अब पुलिस निकालेगी जुलूस, कार से रोका लड़कियों का रास्‍ता

Haldwani Harassment Case: पुलिस युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित कार सवारों का आज शहर में जुलूस निकालेगी। हल्द्वानी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। पुलिस आरोपितों का सबक सीखाने के लिए यह कदम उठा रही है। कोतवाली से आरोपितों को लेकर बाजार में घुमाया जाएगा।

बुधवार को इंटनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो युवतियां स्कूटी पर सीधे हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चल रही है। दूसरी कार पीछे से आ रही है। इसमें युवक कार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं।

युवतियों पर गलत कमेंट्स भी किए

कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत व तीनपानी बाइपास निवासी अमन पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में प्राथमिकी की।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि शहर में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए गुरुवार को उनका पूरे बाजार में जुलूस निकाला जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : jagran