बागेश्वर: राजधानी देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेली सेवा शुरू होगी. UKADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने तैयारियों में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने बाद हेवी सेवा शुरू हो सकती है.बता दें कि जल्द ही इन तीनों जगहों के लिए किराया भी तय किया जाएगा. वहीं देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस कंपनी को चुना गया है. जबकि नैनीताल के लिए हेरिटेट एविएशन कंपनी का चयन किया गया. इधर, बागेश्वर और नैनीताल में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है.गौरतलब है कि बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेली सेवा शुरू होने पर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही आपदा के दौरान हेलिकॉप्टर से बचाव-राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी l

NEWS SOURCE Credit : lalluram