सरकारी आदेश न मानने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निरीक्षण में मिली खामियां, नहीं किया सुधार

सरकारी आदेश न मानने पर शहर के एक रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि निरीक्षण में खामियां मिलने पर दिए गए तय समय में भी सुधार नहीं किया गया था। इसके बाद हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

31 जनवरी को हरिद्वार रोड स्थित कुहू रेस्टोरेंट में अधिकारियों ने रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया था। वहां रेस्टोरेंट की व्यवस्थाएं व अन्य कार्यकलापों को जांचा गया था। जांच में रसोई की चिमनी के अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण की शिकायत मिली थी। 15 दिन के भीतर कुहू रेस्टोरेंट में खामियों को दूर करने के आदेश दिए गए थे।

आरोप है कि आदेशों की अवहेलना की गई है। इसके बाद अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने पर हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की तहरीर पर कुहू रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि सरकारी आदेशों का अनुपालन न करने के आरोप में कुहू रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।