भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना देकर स्मार्ट मीटर,बिजली की बढ़ी दरों का विरोध किया। इसके साथ ही 21 अगस्त को देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने की बात कही और इस संबंध अधीक्षण अभियंता का घेराव किया।

रुड़की वोट क्लब स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा 21 अगस्त को संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान सैकड़ों ट्रैक्टरों में सवार होकर ऊर्जा भवन देहरादून पहुंचेंगे और किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाने के साथ समाधान की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। लगातार बिजली की दरें बढ़ रही हैं तो सरकार अब जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों पर बिजली बिलों का अधिक बोझ बढ़ाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध किसान सड़क से सचिवालय तक करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बकाया बिलों के नाम पर किसानों के बिजली का कनेक्शन काटे जा रहे हैं तो वहीं किसानों का बकाया करोड़ों का भुगतान सरकार देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली फ्री दी जानी चाहिए। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सरकार पंद्रह साल पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगा रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा किसान कहां से रोज नए ट्रैक्टर खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रतिबंध लगाना है तो उन विमानों पर लगाए जो दशकों वर्ष पुराने हैं और लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
किसान नेताओं ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया उन्होंने कहा कि यह उद्योगपतियों की सरकार है और उनके हित में ही कार्य करती है। किसान नेताओं ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को ऊर्जा सचिव के नाम ज्ञापन देकर 21 अगस्त को धरने का नोटिस दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ गढ़वाल मंडल सचिव जगमोहन कपूर,नवीन कुमार,सुक्रम पाल, विक्रांत चौधरी, राजकमल,प्रबोध कुमार,अशोक चौधरी, कवर पाल सिंह,धर्मेंद्र चौधरी,राजकुमार,राशिद,उदय त्यागी, अशोक राणा,भूरा प्रधान, लवकुश, सोनू, सोमवीर, सेठपाल,अरविंद लोहान,योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।