वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा गोकशी व पशुओं के प्रति क्रूरता मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए जिसके अनुपालन में दिनांक 30.01.2025 को चैकिंग अभियान के दौरान ईमली रोड से अभियुक्त प्रवेज पुत्र महमूद निवासी ईमली रोड रूडकी मे उप0नि0 नीरज कुमार गोवंश स्क्वाड टीम गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार व रूडकी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रभावी चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को बिना लाइसेंस के 140 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस व अवशेष व कटान उपकरण कुल्हाडी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया अवैध कटान के सम्बन्ध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2025 धारा 3/11(ठ) पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है ।

अभियुक्त गण नाम पता
प्रवेज पुत्र महमूद निवासी ईमली रोड रूडकी (गिरफ्तार)
साहिल पुत्र शमीम निवासी ईमली रोड रूडकी (फरार)
पुलिस टीम
उ0नि0 नीरज कुमार उ0 गौवंश संरक्षण स्कवाड गढ़वाल रेंज हरिद्वार
HC 112 सजंय सिंह, उ0 गौवंश संरक्षण स्कवाड गढ़वाल रेंज हरिद्वार
कानि0 656 प्रदीप कोतवाली रूडकी
कानि0 772 सुरेश तोमर कोतवाली रूडकी