अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित होंगे डॉक्टर प्रवीण नायडू

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर पंजाब के परिसर में 18 अगस्त 2024 को एक अंतरराष्ट्रीय शोध सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जर्मनी जापान श्रीलंका ओमान कुवैत इंग्लैंड आदि देशों के शिक्षक राजनीतिज्ञ प्रशासक व बुद्धिजीवी वर्ग शामिल होगा इसी शोध सेमिनार व सम्मान समारोह में डॉक्टर प्रवीण नायडू को भी (अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल डायमंड एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड 2024 ) से सम्मानित किया जाएगा ।

अभी हाल ही में ग्लोबल विश्वविद्यालय मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा भी, उन्हें 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

डॉ नायडू जनपद हरिद्वार के एक छोटे से गांव दरियापुर दयालपुर पोस्ट हल्लू माजरा भगवानपुर के रहने वाले हैं उनकी संपूर्ण शिक्षा दीक्षा इनके ननिहाल गांव गढ़मीरपुर हरिद्वार में हुई गढ़मीरपुर में इनके द्वारा निशुल्क भीम पाठशाला का 5 वर्षों तक संचालन किया गया और यहीं से इन्होंने अपना शिक्षण कार्य डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज से प्रारंभ किया इसके पश्चात इन्होंने धनोरी पीजी कॉलेज धनौरी मैं अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के पद पर कार्य किया इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय त्युनि जनपद देहरादून में अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के पद पर कार्य किया और वर्तमान में अति दुर्गम के राजकीय इंटर कॉलेज देवताधार ऑन प्रताप नगर टेहरी गढ़वाल में कार्यरत हैं ।

डॉ नायडू वर्तमान में , कई सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी हैं, शुरू से ही शिक्षा व सामाजिक शोध में उनकी गहन रुचि रही है इससे पूर्व भी डॉक्टर नायडू को अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं सन 2006 में मेधावी छात्र सम्मान; सन 2009 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सम्मान सन 2021 में कोरोना वॉरियर सम्मान सन 2023 में डॉ भीमराव अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार मित्रजन व शिक्षक अति उत्साहित है