आई०एम०एस० रूडकी में दीवाली मेले का का आयोजन


आई०एम०एस० रूड़की में संस्थान द्वारा दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये, जिसमें खाने-पीने. खेल, व्यापार, सजावट एवं हस्तनिर्मित वस्तुऐ उपलब्ध रही, इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता, हस्तकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

दीपावली मेले में संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों ने गीत संगीत, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं खानपान का भरपूर लुप्त उठाया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की मैंनेजमेंट कमेटी की सदस्या श्रीमति फराह मलिक एवं श्रीमति बीना सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कमर आलम, अर्पूवा त्यागी, अमित कुमार, मेघा राणा एवं वैशाली रोड द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें विजयी प्रतिमागियों ने विभिन्न प्रकार के आर्कषक पुरस्कार प्राप्त किये। अंत में मेले में आयोजित विमिन्न प्रतियोगिताओं में महक, अलीशा, अवन्तिका, आकांशा, राहुल., चंचल. दिव्याशु. लक्ष्यं और
सोहन को विजेता घोषित किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान डा0 सबा जैदी, मनोज शर्मा, अशरउदीन, विशाखा चौहान.,पंकज जोशी, दिव्या विराना, कासिफ खालिद, अजीत सिंह. नेहा रावत. सुप्रिया वत्स, विकास कुमार, देविका चावला आदि उपरिथित रहे।