मुख्य नाला चाेक, दरगाह कार्यालय और थाने में बह रहा गंदा पानी, दरगाह प्रबंधन लापरवाह जायरीन भी हो रहे परेशान….

कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को दुर्गंध और आवाजाही से हो रही परेशानी शिकायत के बाद भी दरगाह प्रबंधन लापरवाह, जायरीन भी हो रहे हैं परेशान दरगाह क्षेत्र का मुख्य नाला चोक होने से गंदा पानी दरगाह कार्यालय, थाना परिसर और पोस्ट ऑफिस के पास सड़क पर बह रहा है। ऐसे में आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके दरगाह प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में हजारों की संख्या में जायरीन आते हैं। जायरीनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का जिम्मा दरगाह प्रबंधन का होता है लेकिन दरगाह प्रबंधन की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बदहाल है।

कई स्थानों पर नाले-नालियां चोक होने पर गंदा पानी जमा है। दरगाह कार्यालय और थाना क्षेत्र का मुख्य नाला करीब एक सप्ताह से चोक है जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

थाने व पोस्ट ऑफिस के सामने गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से आ रही दुर्गंध के कारण जायरीनों, पुलिसकर्मियों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है। दरगाह कार्यालय के कर्मचारियों को भी परेशानी हाे रही है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने भी इसकी सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दी थी। बावजूद इसके दरगाह प्रबंधन नजर नहीं आ रहा है।

उधर, दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया दरगाह क्षेत्र के पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नाला बनना है। इसकी अनुमति मिल गई है। जेसीबी से काम भी शुरू करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा