उत्तराखंड। राज्य में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए घोषणा की है कि 30 जनवरी 2025 को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इस ऐलान के साथ ही राज्य में 100 नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता कर बताया कि इस कार्यक्रम की घोषणा की उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले शासन ने चुनाव का समय सारणी जारी की थी जिसमें आरक्षण की सीटों के पुन निर्धारण के काम को अंतिम रूप दिया गया और आदर्श आचार्य संहिता लागू होने के साथ ही सभी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर नियंत्रण रहेगा ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके।
राज्य के 100 निकायो में होगा मतदान।
इस बार चुनाव राज्य के 100 नगर निकायों में होने हैं इसमें नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत शामिल है चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं मतदान सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है और मतदान केदो की संख्या बढ़ाई गई है ताकि हर मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

आचार संहिता लागू विकास कार्यों पर लगेगा ब्रेक।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से कोई नई घोषणा या विकास कार्य शुरू नहीं किया जा सकेंगे साथ ही सरकारी मशीनरी का उपयोग केवल चुनाव प्रक्रिया के लिए किया जाएगा।
चुनावी सरगर्मी बड़ी।
चुनाव की तारीख को चलन के साथी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है प्रत्याशियों की घोषणा और प्रचार अभियान तेज हो गए हैं राज्य में निकाय चुनाव हमेशा से राजनीतिक दलों के लिए अपनी ताकत दिखाने का बड़ा मौका रहा है इस बार का चुनाव कई महीनो में दिलचस्प होने वाला है क्योंकि राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरकर समीकरण बदल सकते हैं….