

बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मियों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों का किया था गबन
रुड़की। कोतवाली रूड़की पर तीन मई 2023 को वादी मुकदमा नवलेन्द्र झा वर्तमान प्रबन्धक एस0बी0आई0 मुख्य शाखा जादूगर रोड रूड़की ने एस0बी0आई0 बैक मुख्य ब्रांच से 1.60 करोड़ रुपये का गबन कर लेने के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक आनन्द मेहरा के द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना अशोक कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी आदर्श नगर रूड़की व टीपू कुमार पुत्र बलधार सिह निवासी सालियर रूड़की जो प्राइवेट तौर व एसबीआई बैक में कार्यरत थे। जो विवेचना मुकदमे में वांछित अभियुक्त थे। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी आदर्श नगर रूड़की व टीपू कुमार पुत्र बलधार सिह निवासी सालियर रुड़की का चालान कर दिया गया है।
