क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राफी ताजमहल पहुंची, हुआ वीडियो शूट, ताजमहल देखने आए लोगों को मिली दोगुनी खुशी

आगरा : भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप का फीवर देशवासियों के सर पर चढ़कर बोलने लगा है। बुधवार सुबह क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची।

क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को अपने बीच पाकर ताजमहल देखने आए पर्यटक खुश नजर आए। उन्होंने ट्रॉफी के साथ सेल्फी व फोटो लीं। भीड़ बढ़ने पर ट्रॉफी के नजदीक जाने से लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका।

18 देशों की यात्रा पर ट्रॉफी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह लगभग आठ बजे विश्व कप की ट्राफी ताजमहल पहुंची। एक घंटे तक ट्रॉफी का रॉयल गेट के पास वीडियो प्लेटफॉर्म पर फोटो व वीडियो शूट हुआ।

उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों में ट्रॉफी के साथ फोटो लेने की होड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह व्यवस्था संभाली। आईसीसी ने ताजमहल में ट्राफी के फोटो और वीडियो शूट के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति प्राप्त की थी।

देश में पांच अक्टूबर से आइसीसी क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) की शुरुआत होगी। वर्ष 2011 के बाद 12 वर्षों के अंतराल पर देश में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर काफी उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में देखने को मिल रहा है।