CM रेखा गुप्ता ने बताया कितना मिलेगा कवर, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के 28 हजार बुजुर्गों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान भारत योजना(Ayushmaan Bharat Yojna) अब दिल्ली में भी लागू हो गई है. शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 28 हजार बुजुर्गों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए.

शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 5 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान करेगी, जबकि दिल्ली सरकार भी इसमें 5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि जोड़ेगी.

सीएम रेखा गुप्ता ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में एक गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए बताया कि 28 अप्रैल से शुरू हुई इस योजना के तहत पिछले पांच दिनों में 28 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में ये मोबाइल वैन जाएंगी, जहां लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को मोबाइल वैन के पास जाकर अपना मोबाइल और आधार कार्ड लाना होगा, इसके अलावा और कुछ नहीं लाना है. इस प्रक्रिया के माध्यम से रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा.

रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की इस योजना के अंतर्गत सभी योग्य बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, क्योंकि उनका आशीर्वाद हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि वय वंदना योजना न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक विशेष पहल है. इस अवसर पर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ मिलकर शहर के चयनित अस्पतालों में बुजुर्गों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया, जिससे उन्हें कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके l

NEWS SOURCE Credit : lalluram