रुड़की में मुठभेड़ से फरार चेन लुटेरा दबोचा, चेन-बाइक बरामद

गंगनहर पटरी पर सैर कर रही महिला से चेन लूटकर फरार हुआ बदमाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी रितिक निवासी सहारनपुर हाल निवासी तेलीवाला को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई चेन, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद किया गया है।

27 अगस्त को पीरबाबा कॉलोनी के पास महिला से चेन लूटी गई थी। घटना के दो दिन बाद 29 अगस्त की रात सोलानी पार्क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी। इसमें आरोपी बादल निवासी देवबंद के पांव में गोली लगी थी और वह पकड़ा गया था। उसका साथी रितिक फरार हो गया था। गिरफ्तार बादल ने पूछताछ में रितिक के नाम का खुलासा किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। रविवार रात सूचना पर पुलिस ने सोलानी पार्क के पास घेराबंदी कर रितिक को दबोच लिया। पुलिस अब उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।