केदारनाथ में कमल की जीत का जश्न: मुख्यमंत्री बोले- जनता ने विकास और सुशासन को चुना, CM धामी को बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता

Kedarnath By-Election Result 2024: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 5099 वोटों से कांग्रेस के मनोज रावत को शिकस्त दी है। आशा नौटियाल को 23130 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के मनोज रावत को 18031 मत मिले है। इसके अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9266 वोट मिले हैं।

केदारनाथ विधानसभा चुनाव में पार्टी की आशा नौटियाल की जीत के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने सीएम आवास पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘मैं सर्वप्रथम बाबा केदार को प्रणाम करता हूं और केदारनाथ विधानसभा की जनता को भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं।

सीएम ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-NDA गठबंधन को जो बहुमत प्राप्त हुआ है उसके लिए भी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं। केदारनाथ विधानसभा में मिली ये जीत जनता की जीत है। जनता ने विकास और सुशासन को चुना है। हम ये संकल्प लेते हैं कि केदारनाथ समेत पूरे उत्तराखंड में विकास अंतिम व्यक्ति के छोर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

57 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे। भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में थे। वहीं तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे। बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। यहां 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुए थे।

NEWS SOURCE Credit : lalluram