गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती को परेशान करने के आरोप में पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार रात आरोपी युवती के घर के बाहर पहुंच गया और गेट पर खड़े होकर उसे आवाज देने लगा। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चिकित्सक डॉ. नितिन वर्ष 2021 से लगातार उसका पीछा कर रहा है। वह बार-बार फोन और मैसेज करके उसे परेशान करता है। पूछताछ में आरोपी ने खुद को एक सेवानिवृत्त जिला जज का बेटा बताया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवती की शिकायत पर चिकित्सक डॉ. नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
