Breaking News :: फैक्टरी गया युवक दो सप्ताह बाद भी नहीं लौटा घर…..

दो सप्ताह पहले घर से फैक्टरी जाने के लिए निकला युवक घर नहीं लौटा। एक सप्ताह से युवक का मोबाइल भी बंद है। युवक के परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी है।

लक्सर के सीमली मोहल्ला निवासी अनिल कुमार के अनुसार उनका बेटा विकास हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। 16 फरवरी को वह घर से फैक्टरी जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उसने बताया कि वह कहीं बाहर आया हुआ है और जल्दी लौट आएगा। 25 फरवरी को उसका मोबाइल बंद हो गया। युवक से संपर्क नहीं होने पर उन्होंने फैक्टरी में जाकर जानकारी की तो उसके फैक्टरी नहीं आने की जानकारी मिली। इसके बाद से परिजन संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक विकास का कहीं पता नहीं लग सका। मामले में विकास के पिता अनिल ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी है। गुमशुदगी दर्ज करने को कहा गया है। युवक की तलाश में एक पुलिस टीम को लगाया गया है।