24 घंटे में मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, अररिया पत्रकार मर्डर में बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन

Journalist Murder in Bihar: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी देगी। सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकार विमल यादव की हत्या को लेकर गहरा दुख जताया और कहा था कि पुलिस पदाधिकारियों को जल्द और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड के तार जेल से जुड़ रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों में कांड का मुख्य आरोपी भी शामिल है। 18 अगस्त को विमल यादव को उनके घर के बाहर बुला कर हत्या कर दी गई थी। जिसने गोली चलाई थी वह भी पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक सुपौल जेल में बंद अपराधी रुपेश यादव उन्हें धमकी दे रहा था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि सुपौल जेल में रूपेश यादव से मिलने के लिए कौन-कौन लोग जाते थे।

पुलिस ने देर रात इन चारों को पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोग विमल यादव के आस-पास के ही हैं। पत्रकार को अपने छोटे भाई गब्बू यादव उर्फ शशि भूषण यादव हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था। अभी तक यही बात सामने आ रही है कि इसी कारण से पत्रकार की हत्या हुई। सुपौल जेल से धमकी देने वाला अपराधी रुपेश यादव भी पत्रकार का पड़ोसी है जो गवाही देने से मना कर रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में भरगामा थाना क्षेत्र के बिपिन यादव, रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव के भवेश यादव, आशीष यादव और कोशकापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के उमेश यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से देर रात को गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि कौशल कुमार ने करते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी एसपी प्रेस वार्ता में देंगे।  यहां बता दें कि पत्रकार की हत्या मामले में मृतक विमल कुमार के पिता के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं आज दोपहर में मृतक पत्रकार के घर पर उनके परिजनों से मिलने व सांत्वना देने विपक्ष के नेता विजय सिन्हा व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंच रहे है। विपक्ष के नेता के आगमन पर बेलसरा गांव को पुलिस छांवनी में तब्दील कर दिया गया है।

पत्रकार विमल यादव की हत्या से सभी वर्गों के लोगों में आक्रोश है।  इस हत्याकांड के विरोध में पटना में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भी सड़क पर उतरा। और पत्रकारों के सुरक्षा और आरोपियों की मांग की। पत्रकारों ने साथ ही नीतीश की सरकार सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा गारंटी मांगी है।

दरअसल  18 अगस्त को पत्रकार विमल यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी थी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। राज्य के पत्रकारों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज पत्रकार सड़क पर उतरे और नीतीश सरकार से सुरक्षा गारंटी की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने नारे लगाए कि पत्रकार सुरक्षा की गारंटी दो, विमल यादव के हत्यारे मुर्दाबाद।

पत्रकार हत्याकांड पर बीजेपी ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार की जमकर खिंचाई की तो नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी जघन्य घटना है जिसमें दोषियों के छोड़ा नहीं जाएगा. पटना में सीएम ने पत्रकारों को आश्वासन दिया था कि इस कांड में जो भी लोग होंगे वे नहीं बचेंगे। उन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई की जाएगी।

NEWS SOURCE : livehindustan