भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा, रुड़की द्वारा आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ढंढेरा फाटक रुड़की में “सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रांत की महिला संयोजिका एडवोकेट श्रीमती प्रीति अग्रवाल जी ने लगभग 200छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर क्या होता है, इसके लक्षण, बचाव एवं उपचार क्या हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, संतुलित पौष्टिक आहार लेने, स्वच्छता बनाए रखने तथा धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी।
विद्यालय में लगभग 500 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और कैंसर से बचाव के उपायों को समझाना रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला पुंडीर,अध्यापिका सरिता सिंह,विभा, कविता गर्ग एवं स्कूल स्टाफ तथा शाखा अध्यक्ष शिव चरण पुंडीर,अनुपमा मित्तल, राधिका,सचिव बबिता एवं पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।