पुलिस मुठभेड़ में फरार ( चैन स्नैचर) गिरफ्तार

अभियुक्त से रुड़की नहर पटरी में महिला से छीनी गई चेन व तमंचा बरामद
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

एक बदमाश पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

         घटनाक्रम 1-  दिनांक 27.08.2025 को पीरबाबा कालोनी नहर पटरी से श्रीमती कविता सैनी पत्नी शीलचन्द सैनी निवासी नेहरू नगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार से अज्ञात मो0सा0 सवार दो व्यक्ति के द्वारा वादिनी की सोने की चैन को छीनकर ले भाग जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 305/25 धारा 304 बीएनएस मे पंजीकृत किया गया । 


      घटनाक्रम 2 -  दिनाँक 29.08.2025 को अज्ञात अभियुक्तगण के द्वारा सोनालीपार्क के पास दौराने चैकिंग पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया था इसी क्रम मे पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त बादल पुत्र पुत्र बाबूराम निवासी चौन्दाहेडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी साउथ बिहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था जिससे छीनी गयी चैन से सम्बन्धित हिस्से मे आये पैसे 29500/ रूपये बरामद हुये थे  जिसके द्वारा अपने फरार साथी रितिक के साथ उपरोक्त दोनो घटना मिलकर करना बताया था । जिसमे मु0अ0सं0 307/2025 धारा 109(1)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत किया गया । व उपरोक्त दोनो अभियोगो मे अभियुक्त रितिक फरार चल रहा था


           इसी क्रम मे दोनो घटनाओ मे फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार  द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद हरिद्वार के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी रूडकी महोदय के दिशा निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था टीम के द्वारा फरार अभियुक्त को दिनाँक 31.08.2025 को सोनालीपार्क के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से दिनाँक 29.08.2025 को पुलिस पार्टी पर जिस तंमचे से फायर किया था वह तमंचा भी बरामद हुआ व दिनांक 27.08.2025 को पीरबाबा कालोनी के पास सुबह एक महिला से अपने साथी के साथ छीनी गयी चैन भी बरामद हुयी है । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
ऋतिक पुत्र राजेश निवासी ग्राम दगडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी – शक्ति विहार थाना गंगनहर जिला हरिद्वार

बरामदगी
1 – एक अदद देशी तमन्चा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0स0 307/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम

2 – एक अदद पीली धातु की चैन, एक अदद मोबाइल फोन संबंधित मु0अ0सं0 305/2025 अन्तर्गत धारा 3(5)/304/317(2)BNS

पुलिस टीम
1 व0 उ0नि0 लोकपाल परमार
2 उ0नि0 सूरत शर्मा
3 हेकानि0 03 युनुस बेग
4 हेकानि0 273 नूर हसन
5 कानि0 1419 प्रदीप डंगवाल