अल्मोड़ा: कार खाई में गिरी, चालक रातभर फंसा रहा; अगली सुबह SDRF ने बचाया

अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में कफड़खान के पास एक कार देर रात खाई में गिर गई, जिसमें चालक सागर वर्मा (31) पूरी रात घायल अवस्था में वाहन के अंदर फंसा रहा। अंधेरा होने और सुनसान इलाका होने के कारण किसी को घटना का पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने 250 मीटर नीचे खाई में कार देख पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर SDRF, फायर और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और आयरन कटर की सहायता से कार को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल को तत्काल बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया। टीम के त्वरित रेस्क्यू अभियान से चालक की जान बच गई। यदि वह कार से बाहर गिर जाता या ठंड बढ़ जाती, तो हादसा गंभीर हो सकता था।