अखिलेश अपना दिमाग खोलें, ओपी राजभर के बिगड़े बोल, अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने सोमवार को अखिलेश पर हमला करते हुए पूरे अहीर समाज पर आपत्तिजनक बातें बोल दीं। ओपी राजभर ने कहा कि अहीर की बु्द्धि 12 बजे खुलती है। अखिलेश यादव पहले अपनी बुद्धि खोल लें। पूरे अहीर समाज पर आपत्तिजनक बातें बोलने के बाद राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में यह कहावत है। 

अखिलेश यादव ने 18 अगस्त को फतेहपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर कहा था कि पुलिसवालों को ऑर्डर दिया जा रहा है कि दो मंजिल वाले घर गिराओ। गरीब के घर गिराओ। बुलडोजर को दिमाग नहीं होता। उसकी स्टेयरिंग होती है। उसे बड़ी बड़ी इमारते नहीं दिखाई दे रही हैं। जब समाजवादी लोग सरकार में आएंगे तो बुलडोजर वही होगा, पर वो गरीब के घर पर नहीं चलेगा। बल्कि 8 मंजिला और 10 मंजिला इमारत पर चलेगा।

इसी को लेकर एक निजी चैनल के सवाल पर राजभर ने कहा कि अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है। राजभऱ ने अखिलेश से कहा कि पहले अपनी बुद्धि खोल लें। अखिलेश पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि ये लोग राजभरों का हिस्सा लूट लिये। चौहान, पाल, प्रजापति का हिस्सा लूट लिया। ये दूसरी की बुद्धि क्या खोलेंगे। पहले अपनी बुद्धि खोल लें।

लखनऊ में हो रहे पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पर राजभर ने कहा कि यह लोगों को गुमराह करने के लिए हो रहा है। जब ये सरकार में थे, तब तो पिछड़ों का ख्याल नहीं आया और अब उनकी बात कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान उत्तराखंडी और शिखंडी जैसे बयान पर भी अपनी बात रखी।

जब उनसे पूछा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर आप ऐसी ही बात करते थे। अब उनकी ही तारीफ करते हुए नहीं थकते। इस पर उन्होंने कहा कि वह सब चुनावी जुमला था। चुनाव खत्म होने के बाद उसकी कोई अहमियत नहीं होती है। अब नए चुनाव में नया जुमला आएगा।

NEWS SOURCE : livehindustan