05 फरार वारंटी आये हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार बदल रहे थे वारंटी अपने ठिकाने
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,विगत काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी जिनकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे ।
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 9/10-09-25 को विशेष टीम का गठित कर वारंटियों के मस्कनो व अन्य सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को पकड़ा गया।
नाम पता वारंटी
1-विकास पुत्र राजेश निवासी ग्राम नारसन खुर्द कोत0 मंगलौर। वाद संख्या 988/2024 धारा 147,148,149,323,452, आईपीसी।
2- राजपाल पुत्र संदल निवासी नारसन कला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार। वाद संख्या 988/2024 धारा 147,148,149,323,452, आईपीसी।
3-सन्दीप पुत्र रामपाल निवासी नारसन खुर्द कोत0 मंगलौर हरिद्वार। वाद संख्या 988/2024 धारा 147,148,149,323,452, आईपीसी।
4-तेजपाल पुत्र फूल सिह निवासी नारसन खुर्द कोत0 मंगलौर हरिद्वार ।वाद संख्या 988/2024 धारा 147,148,149,323,452, आईपीसी
5-करण उर्फ छोटा पुत्र विेजेन्द्र निवासी मौ0 खालस थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 988/2024 धारा 147,148,149,323,452, आईपीसी।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 बलवीर सिह
2- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
3- अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिह
4- हे0कानि0 श्यामबाबू
5- कानि0 मोहन पंवार
6- कानि0 पंकज चौधरी
7- कानि0 देश दीपक बाली
8- कानि0 सुधीर