परमार्थ निकेतन पहुंचे आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की भेंट

ऋषिकेश। बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। इस अवसर पर दोनों संतों के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विषयों पर संवाद हुआ।

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती को श्रीराम लला प्रतिष्ठा–2026 की शुभकामनाएं दीं और आगामी सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का पावन निमंत्रण भी प्रदान किया। इस अवसर को विशेष बनाते हुए दोनों संतों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन-अर्चन किया।

परमार्थ निकेतन में आयोजित इस मुलाकात को आध्यात्मिक एकता और सनातन संस्कृति के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।