जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के दाढ़ी में सोमवार को दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटियों की आग में झुलसकर मौत हो गई। तीनों को गंभीर अवस्था में सीएचसी कोंच लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला और बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया। छोटी बच्ची को झांसी रेफर किया गया, लेकिन वहाँ भी उसने दम तोड़ दिया।
पति से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि रात के तकरीबन 11 बजे आरती का अपने पति देवेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मामला शांत होने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। उसके बाद सुबह 5:30 बजे आरती जनरेटर के लिए आए डीजल को उठाकर कमरे में ले गई, फिर अंदर से कुंडी लगा दी। इसके बाद अपने ऊपर और बेटियों पर उड़ेल लिया। फिर खुद पर आग लगा दी।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिर से साक्ष्य जुटाए, जबकि क्षेत्राधिकारी कोंच और कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर में लगे CCTV फुटेज की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit :lalluram
