उत्तराखंड से दुखद खबर : चट्टान से गहरी खाई में गिरकर ITBP जवान की मौत….

उत्तराखंड से दुखद खबर : चट्टान से गहरी खाई में गिरकर ITBP जवान की मौत....

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । चट्टान से गहरी खाई में गिरकर आईटीबीपी जवान की मौत हो गई।

वह भारत-चीन सीमा पर स्थित पोस्ट पर सामान छोड़कर पैदल लौट रहे थे। जवान की पहचान त्रिमोहन सिंह (35) पुत्र बाबूलाल सिंह निवासी बांदा के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम त्रिमोहन सिंह करीब पांच बजे के करीब भारत-चीन सीमा पर स्थित पोस्ट पर सामान छोड़ने गए थे। मैन सिंह टाप से लीलम की तरफ आते हुए वह खाई में जा गिरे।

उनके साथी हितेश कुमार ने घटना की सूचना अपनी यूनिट मुनस्यारी को दी। घटना की सूचना पाकर आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घंटो की मशक्कत के बाद जवान का शव खाई से बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन से यूपी के लिए भेज दिया गया है।