रुड़की निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सादात मसूद पर मेरठ में फायरिंग-बाल बाल बचे…

रुड़की निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सादात मसूद पर मेरठ में फायरिंग-बाल बाल बचे…

रुड़की : रुड़की निवासी वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी प्रोफेसर इरशाद मसूद के पुत्र सादात मसूद पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंका जिसमें उनकी बाल बाल जान बच गई।

बताते चलें कि एक दिन पूर्व रूड़की सोलानीपुरम निवासी सादात मसूद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश किसी शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ गये थे वापस लौटते समय मेरठ शास्त्री नगर के आसपास अचानक दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पर फायर झोंका और वहां से फरार हो गये।

फायरिंग की घटना के बाद सादात मसूद और उनके परिजन दहशत में आ गए। मामले की जानकारी उनकी ओर से पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मेरठ सिटी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार को रूड़की पहुंचने पर सादात मसूद ने सारी घटना की जानकारी अपने साथियों को दी।

शहर में ये घटना आग की तरह फैल गई। बताया गया है कि सादात मसूद का काफी समय से गंगोह अपने परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है लेकिन अब कुछ समय से दोनों परिवारों में सुलाह की चर्चा भी कुछ दिनों से चल रही है उक्त घटना की बाबत जानकारी देते हुए सादात मसूद ने बताया कि कल वह एसएसपी मेरठ से मिलकर मामले में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।