चाहत रखने वाले विधायक रखें धैर्य, मंत्री पद देना CM का विशेषाधिकार: रायजादा

मंत्री पद की चाहत रखने वाले विधायकों को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि हर फैसले का एक वक्त निश्चित होता है। मंत्री पद देना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है और पार्टी हाईकमान का इसमें निर्देश जुड़ा होता है। यह बात ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने मंत्री पद को लेकर चल रही सियासी लड़ाई को लेकर किए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार में जिस-जिस को जो-जो जिम्मेदारियां मिली हैं, वे उनको तन्मयता से निभा रहे हैं। काफी लोग अभी जिम्मेदारियां मिलने का इंतजार कर रहे हैं और सभी को सब कुछ नहीं मिल सकता। यदि किसी विधायक या नेता को किसी तरह का रंज है तो वह मुख्यमंत्री से सीधी बात कर सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और हर फैसला वह सोच-समझ कर लेते हैं।

सतपाल रायजादा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अच्छा शासन कर रही है और जनहित में कई सकारात्मक फैसले लिए गए हैं। सुधीर शर्मा और राजेन्द्र राणा के बीच सोशल मीडिया पर हुए वाकया के बारे में किए सवाल के जवाब में रायजादा ने कहा कि इन दोनों नेताओं में कोई विवाद नहीं है। राणा ने स्वयं भी यह स्पष्ट तौर पर कहा है। दुष्प्रचार करने के लिए कई तरह की मनगढ़ंत बातें फैलाकर सरकार को बदनाम करने की चालें कुछ लोग चल रहे हैं जोकि सफल नहीं होंगी।

NEWS SOURCE : punjabkesari