
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जा सकती है। इसे लेकर आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही परीक्षा तिथि पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आयोग द्वारा प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों का चिह्निकरण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी ने बीते वर्ष 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करीब एक लाख पांच हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद छात्रों ने जोरदार आंदोलन किया था। अभ्यर्थियों की मांग पर सरकार ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
पेपर लीक मामले में गठित एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर यूकेएसएसएससी ने 11 अक्तूबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षा रद्द करते समय आयोग ने तीन माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा भी की थी, लेकिन सीबीआई जांच के चलते यह समयसीमा पूरी नहीं हो सकी। तब से अभ्यर्थी लगातार नई परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं।
अब आयोग ने अप्रैल माह में परीक्षा कराने की दिशा में कवायद तेज कर दी है। यूकेएसएसएससी के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इस संबंध में आयोग की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें जल्द ही परीक्षा तिथि तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजन के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो।
उधर, पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई की जांच अभी जारी है।

