IND vs SA 1st Test: बल्लेबाजों के खराब खेल से लगी तोहमत, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। जब 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली।

पहली पारी में बुमराह ने हासिल किए थे पांच विकेट

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। तब टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। बाद में भारत ने पहली पारी में कुल 189 रन बनाए। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा ने लगाया था अर्धशतक

फिर दूसरी पारी में भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छा करने के लिए तरसते रहे। कप्तान टेम्बा बावुमा ने जरूर 55 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से टीम 153 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को जीतने के लिए 124 रनों का टारगेट मिल गया। भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। रन बनाना तो दूर, इंडियन बैट्समैन क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे और पूरी टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई।

पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों का स्कोर

टीमपहली पारीदूसरी पारी
साउथ अफ्रीका159153
भारतीय टीम18993

भारत में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत में किसी भी टेस्ट मैच की चारों पारियों में 200 से भी कम स्कोर बनाए गए हों। इससे पहले भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ था। ओवरऑल देखें तो कुल 12वीं बार ऐसा हुआ है, जब किसी टेस्ट मुकाबले की चारों पारियों में 200 से भी कम रन बने हों। अब बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से ऐसा खराब काम हो पाया है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv