रुड़की में ‘स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड’ ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा!

रुड़की, 12 नवम्बर 2025 | Namaskar City News Desk:
रुड़की में आयोजित हुआ ‘स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड’ का ग्रैंड फिनाले, जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह आयोजन मोहनी देवी डिग्री कॉलेज में ‘द सेलेवान स्कूल ऑफ म्यूजिक’ द्वारा आयोजित किया गया। पूरे कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और अभिनय की रंगारंग झलक देखने को मिली।


🎤 आयोजकों ने बताया – तीसरा सीजन रहा अब तक का सबसे सफल

कार्यक्रम के संयोजक आशीष सेलेवान ने बताया कि यह उनके शो का तीसरा सीज़न है और पिछले दो सीज़न की सफलता के बाद इस बार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस मंच का उद्देश्य उत्तराखंड की नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें पहचान दिलाना है।


🌟 गेस्ट और जजों ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. मनीषा सिंघल और अक्षय सिंघल उपस्थित रहे।
वहीं, सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में टी-सीरीज़ से सोनू अली और एस. राजा पहुंचे, जिन्होंने युवा कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
निर्णायक मंडल में गार्गी जी और अन्नू मैम ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।


🏆 विजेताओं की सूची

🎶 सिंगिंग कैटेगरी

स्थान प्रतिभागी का नाम पुरस्कार राशि सम्मान

🥇 प्रथम महक बिष्ट ₹5100/- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
🥈 द्वितीय प्रणिता ₹2100/- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
🥉 तृतीय दिव्यांशी लाम्यान ₹1100/- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट

💃 डांस कैटेगरी

स्थान प्रतिभागी का नाम पुरस्कार राशि सम्मान

🥇 प्रथम रिचा ₹5100/- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
🥈 द्वितीय आरोही लोखंडे ₹2100/- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
🥉 तृतीय महक पनवाल (देहरादून) — —


🎯 आयोजकों का अगला कदम

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने घोषणा की कि जल्द ही ‘स्पॉटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड’ का अगला सीजन आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रदेशभर की और छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिल सके।