“ज्योति विशेष स्कूल” ऋषिकेश द्वारा श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज में अंतराज्यीय स्पोर्ट्स मीट का दो दिवसीय आयोजन किया गया था, जिसमें 13 स्कूलों सहित अनुश्रुति एकेडमी फॉर द डेफ ,आई.आई.टी रुड़की के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कियाl इसमें आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लगभग 15 स्वर्ण पदक सहित 45 पदक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया ।
डांस प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अनुश्रुति ने अपना परचम लहराया ।
समापन अवसर पर उपस्थित पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चे समाज में दया भावना नहीं बल्कि सहयोग की अपेक्षा रखते हैं । आईआईटी के स्पोर्ट्स कोच श्री लक्ष्मण यादव जी , श्री राजेश जी ने आई.आई.टी स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बच्चों को कठिन अभ्यास कराया, जिससे बधिर बच्चे खेल की बारीकियां को सिखाने में सफल रहे l मैनेजमेंट कमेटी,प्रधानाचार्य व श्री हेमंत शर्मा जी के प्रयासों के फल स्वरुप बच्चे अंतराज्यीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक मेडल जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे। प्रोफेसर टशी नौटियाल व प्रधानाचार्या विभूति सैनी जी ने बच्चों को पुरस्कृत कर सबका आभार व्यक्त किया व अध्यापिकाओं के सहयोग की सराहना की

