खानपुर। देश का शिक्षित युवा वर्ग अपनी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करें। उक्त विचार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम अवसर पर नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि सेवा कार्य एक-दूसरे की समस्याओं व आवश्यकताओं से अवगत होते हुऐ अटूट संबंध बनाता है। कालेज प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज को जानने और समझने का एक सशक्त माध्यम है।
स्वच्छता रैली को ए0बी0आर0सी0 निरोम चौधरी व अध्यापक सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव के नेतृत्व में प्राचीन जटाशंकर महादेव मंदिर तुगलपुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कैंप कमांडर राजिया टोली नायिका मुस्कान, तनिका, आशु, पूजा, अरिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में उपचार हेतु आये रोगियों का हाल-चाल पूछ कर सेवा कार्य किया। सी0एच0सी0 परिसर में स्वच्छता कार्य किया। नेहा, प्रीति, शिखा, वंशिका, मीनू, कशिश, प्राची, सविता ने तुगलपुर स्थित मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्य किया। अंजलि, खुशी, दीपाली, पायल, प्रियंका, रीता ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत मानसी, रमा, मुस्कान, पायल, आस्था, शिवानी, साक्षी, कामिनी, अवनी, आकांक्षा, नेहा आदि द्वारा भाव विभोर करने वाले भजन वाद्यय यंत्रों की सहायता से प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, राधिका, शिवानी, आयुषी, नीशू, उपासना, रूकमनी, सगुन, प्रिया, नौरती, राधिका, निधि, आशा, कनिका, वर्षा, ज्योति, वर्षा, बिंदिया, अलका, नीतू, सुहानी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
