खानपुर। उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 मुकुल कुमार सती के निर्देशानुसार बुधवार को नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में प्रबंध समिति के आजीवन सदस्य सेठ विपुल कुच्छल द्वारा 180 छात्राओं तथा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को श्रीमद्भगवद्गीता का निःशुल्क वितरण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सेठ विपुल कुच्छल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता के शिक्षा प्रद अंशों का उपयोग कर विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परम्परा एवम् जीवन मूल्यों से संबंधित ज्ञान प्रदान करना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में चारित्रिक और नैतिक गुणों के विकास हेतु उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने घोषणा करते हुये कहा कि विद्यालय में श्रीमद्भभागवतगीता लेने की इच्छा रखने वाले शतप्रतिशत बच्चों को वह निःशुल्क श्रीमद्भlगवद्गीता उपलब्ध कराकर गर्व का अनुभव करेंगे।
कालेज प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विषयज्ञान के साथ-साथ भारतीय ज्ञान प्रणाली एवम् परम्परा के आधार का ज्ञान विद्यार्थियों को कराये जाने से छात्राओं में नैतिक, शारीरिक, आध्यात्मिक एवम् बौद्धिक गुणों का विकास होगा। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि श्रीमद्भlगवद्गीता में दिये गये उपदेश, सांख्य, मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र, व्यवहार विज्ञान एवम् नैतिक दर्शन पर आधारित हैं जो कि धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से सम्पूर्ण मानवता के लिये उपयोगी है। इससे पूर्व कालेज प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता व प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता तथा हैड गर्ल रितिका चौहान ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि सेठ विपुल कुच्छल व उनकी सुपुत्री आन्या का पटका पहनाकर, बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 पारस चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, विजय कुमार, गायत्री, कुशमणि चौहान, सुधा रानी, बबीता देवी, संजय गुप्ता, अखिल वर्मा, नूतन, वन्दना जोशी, रूबी देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
