पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाते हुए रोटरी क्लब रूड़की एलाइट ने आज वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के सदस्यों ने मिलकर शहर में बचपन प्ले स्कूल, सिविल लाइन्स के सामने पौधारोपण किया।
प्रोजेक्ट चेयर रो वैभव सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना ही नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी हैं।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो दीप्ति कर्माकार और सचिव रो अरुणिमा सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्धता है – भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा और स्वस्थ वातावरण देने की। रोटरी क्लब रूड़की एलाइट हमेशा समाज और प्रकृति के हित में कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।”
वृक्षारोपण स्थल में पौधों की उचित देखभाल के लिए भी व्यवस्था की गई है। वित्तीय सचिव रो रमा गुप्ता एवं तरु गोयल ने यह संदेश दिया कि एक पेड़ लगाना, एक जीवन बचाना है। वृक्षारोपण में रो नीता मित्तल, रो पियूष गर्ग, रो अंजलि गर्ग, रो प्रीति अग्रवाल, रो सविता सिंह, रो राधे श्याम गुप्ता, रो अनिरुद्ध गोयल , रो सोमेन कर्माकर आदि उपस्थित रहे।
