कांवड़ और उर्स मेले के मद्देनजर चलाया सत्यापन अभियान…

पुलिस ने कांवड़ और उर्स मेले के मद्देनजर थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान करीब 12 होटल ढाबे 230 किराएदारों और घरेलू नोकर,रेहड़ी ठेली वालों का सत्यापन किया और एक मकान स्वमी का कोर्ट का चालान किया।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम बनाकर कांवड़ व उर्स मेला पिरान कलियर के मद्देनजर बाहरी लोगों और झुग्गी झोपडी व रिहाईशी ईलाको में रहने वाले होटल ढाबे व मकान मालिकों व बाहरी संदिग्ध व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो का सत्यापन किया। जिसमें 12 होटल व करीब 230 लोगो का सत्यापन किया व 6250 रूपए के नगद चालान किया गया।

बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले एक मकान स्वामी द्वारा किरायेदार का सत्यापन न कराये जाने पर कोर्ट का चालान काटा गया और सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित कर जागरूक किया गया। साथ ही फड़, ठेली, मोटर मैकेनिक, गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियो व कबाडियों को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,एसएसआई बी एस चौहान,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान,एएसआई इमामुद्दीन आदि शामिल रहे।