Roorkee News: युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग, लापता

मंगलौर। थाना झबरेड़ा क्षेत्र के माजरा गांव निवासी राहुल शुक्रवार दोपहर गंगनहर में कूदकर लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक को गंगनहर में तलाश कर रही है।

शुक्रवार को थाना झबरेड़ा क्षेत्र के माजरा गांव निवासी राहुल और उसकी पत्नी पिंकी को उसके भाई व भाभी ने पीट दिया। इससे दुखी होकर राहुल तांशीपुर गांव के पास गंगनहर पुल पर आया और पहले अपनी पत्नी व घरवालों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम गंगनहर में तलाश कर रही है।