दिनाँक 20.05.2025 को रूडकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी की तीन लडके आइआइटी के गेट के बाहर हंगामा कर माहौल खराब कर रहे थे । सूचना पर चेतक कर्मगण हेकानि0 321 प्रवीण मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति नही माने और तीनो व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा 170 (1) बीएनएसएस से अवगत कराते हुए समय करीब 21.30 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगण को मा0 परगना न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- अभय तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी डी एम-169 दीनदयाल नगर वाटर टैंक के पास थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र 28 वर्ष,
- इन्द्रवीर दोहरे पुत्र सीताराम निवासी ग्राम व पोस्ट बाराकला थाना देहात भिण्ड जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र 26 वर्ष,
- अविनाश शर्मा पुत्र ब्रजमोहन म0न0 82 कांटे साहब का बाग गोल पहाडिया लस्कर थाना इन्द्रगंज जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र 27 वर्ष
पुलिस पार्टी
अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार कोतवाली रूडकी
हे0का0 321 प्रवीन कोतवाली रूडकी
होगा0 2536 प्रदीप कोतवाली रूडकी