इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 : वेस्टइंडीज मास्टर्स को दिया 254 रन का लक्ष्य, युवराज और रायडू ने की चौके-छक्कों की बारिश

रायपुर : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के अंतिम चरण में क्रिकेट के दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिला. हालांकि सचिन तेंदुलकर ने मैच नहीं खेला, लेकिन इंडिया मास्टर्स की टीम ने अंबाती रायडू और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों और युवराज सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत 253/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया l

मैच का रोमांच

वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन इंडिया मास्टर्स ने जबरदस्त शुरुआत की. कार्यवाहक कप्तान युवराज सिंह के नेतृत्व में रायुडू (63) और सौरभ तिवारी (60) की नई ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी की और पावरप्ले में 51 रन बनाए.

रायडू ने 30 गेंदों में तेज अर्धशतक लगाया, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने एशले नर्स और सुलेमान बेन की गेंदबाजी पर आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन बेन ने 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ते हुए रायडू को 35 गेंदों पर 63 रन पर आउट कर दिया.

मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन

सौरभ तिवारी ने भी 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया और गुरकीरत सिंह मान (46) के साथ 79 रनों की साझेदारी की. गुरकीरत ने जोनाथन कार्टर की गेंद पर शानदार छक्के-चौके लगाए, लेकिन 46 रन पर आउट हो गए. सौरभ तिवारी ने भी अपनी पारी को और आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन जेरोम टेलर की गेंद पर 37 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल थे.

युवराज की आतिशी बल्लेबाजी

अंत में, कप्तान युवराज सिंह ने आते ही आक्रामक खेल दिखाया और मात्र 20 गेंदों पर नाबाद 49 रन ठोक दिए. उन्होंने पुराने अंदाज में छक्कों की बारिश की, जबकि दूसरे छोर पर यूसुफ पठान (14*) ने उनका साथ दिया. दोनों ने मिलकर 67 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 253/3 तक पहुंचाया l

NEWS SOURCE Credit : lalluram