कहा- रेलवे कनेक्टिविटी साबित होगा मील का पत्थर, रेल बजट को लेकर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए आवंटित बजट प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस बार का आवंटित बजट इसलिए भी विशिष्ट है कि यह 2009-14 में आवंटित बजट की तुलना में 2,382% अधिक है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से न केवल प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा. साथ ही देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए भी पर्यटन और तीर्थाटन के नए रास्ते खुलेंगे. निश्चित तौर पर इस बार का बजट उत्तराखंड की आर्थ‍िक और सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाएगा. सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया l

NEWS SOURCE Credit : lalluram